
(राजनांदगांव) चिखली पुलिस की कार्यवाही : अशांति फैलाने वाले बदमाश पर की गई कार्यवाही, भेजा गया जेल
- 13-Jul-25 03:17 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 13 जुलाई (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने असामजिक तत्वों के विरूद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान के तहत आज दिनांक 13.07.2025 को चौकी चिखली मे आम जनता के शिकायतों के आधार पर अलग अलग टीम गठित कर बदमाशो पर अंकुश लगाने हेतु पेट्रोलिंग किया जा रहा था अभियान कार्यवाही के दौरान मुखबीर सूचना मिला कि शांतिनगर स्कुल के पास एक व्यक्ति दो लोगो के साथ वाद विवाद कर अशांति फैला रहा है, मौके पर पहुंच कर अशांति फैला रहे बदमाश शेख आलम पिता स्व. शेख अनवर उम्र 22 साल साकिन वार्ड नं. 09 शंकरपुर ओपी चिखली राजनांदगांव, को मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया गया जो पुलिस को देखकर और आक्रोशित होकर वाद विवाद करने लगा पुलिस को किसने बुलाया कहकर मरने मारने पर उतारू हो गया संज्ञेय अपराध की प्रबल संभावना पर अनावेदक के विरूद्ध धारा 170,126,135(3) बी.एन.एस.एस. के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया एवं आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव, प्र0आर0 अरूण कुमार नेताम, संतोष मिश्रा, म0प्र0आर0 ज्योति साहू आर0 मनोज जैन, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, मिर्जा असलम बेग एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका एवं सराहनीय योगदान रहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...