
(राजनांदगांव) चिखली पुलिस की कार्यवाही
- 29-Sep-25 01:35 AM
- 0
- 0
० शांतिभंग करने वाले बदमाश पर की गई कार्यवाही
राजनांदगांव, 29 सितम्बर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के तारतम्य मे चौकी चिखली मे प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद विवाद की सूचना के आधार पर आज दिनांक 29 सितम्बर 2025 को बजरंगपुर नवागांव पानी टंकी के पास आने जाने वाले राहगीरो के साथ झगड़ा विवाद कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर बदमाश आकाश यादव पिता मानिक लाल यादव उम्र 18 वर्ष 04 माह साकिन बजरंगपुर नवागांव वार्ड नं. 01 ओपी चिखली जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया । आरोपी पूर्व में भी हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर है। टीप:- क्षेत्र मे कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, सउनि शत्रुहन टण्डन, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, आर0 सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, गोपाल पैकरा, तामेश्वर भुआर्य एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।ं
०
Related Articles
Comments
- No Comments...