
(राजनांदगांव) झपटमारी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- 06-Oct-25 02:05 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 06 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की सोमनी थाना पुलिस द्वारा सोमनी बाजार में झपटमारी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा आरोपियों से झपटमारी की 700 रुपये, एवं कपड़े जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक प्रार्थिया ने सोमनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.10.2025 के ग्राम सोमनी सप्ताहिक बाजार में कपड़ा का दुकान लगाई थी। करीबन शाम 7.30 बजे दो लड़के आये और अचानक एक लड़का प्रार्थीया के साथ काम कर रहे सैय्यद बाबर शाह को धक्का मूक्की कर दुकान में रखे जींस और कुर्ता कीमती करीबन 3 हजार रूपये को झपट कर भाग गया एवं दूसरा लड़का धक्का मुक्की कर प्रार्थीया के पर्स को झपटकर भाग गया, पर्स में आधार कार्ड व नकदी करीबन 13 हजार रुपये रखा हुआ था। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर आरोपियों की तलाश के दौरान संदेही भूषण निषाद एवं पूरन निषाद को ग्राम बिरेशरभांठा से हिरासत में लेकर घटना के सबंध में पुछताछ करने पर दोनों आरोपीयों द्वारा झपटमारी करना स्वीकार किया गया। आरोपी भूषण निषाद से पूछताछ करने पर अपने दोस्त पूरन निषाद के साथ सोमनी बाजार अमृता निषाद के दुकान से कपड़ा एवं पर्स छिनकर भागना, पर्स में रखे 12 हजसा रुपए को आपस में 6-6 हजार रुपए बांटना एवं कपड़े को सोमनी सांकरा रोड में फेंक देना बताया गया। जिसके बाद आरोपीगण से झपटमारी के 700 रुपए एवं छीने हुए कपड़े को जप्त किया गया है तथा आरोपीयों भूषण निषाद उर्फ बाउ पिता भूपेन्द्र निषाद ग्राम विरेशरभांठा ओपी अंजोरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग तथा पूरन निषाद निता नेतराम निषाद निवासी ग्राम मडियापार थाना बोरी जिला दुर्ग को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में समक्ष पेश किया गया है।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...