
(राजनांदगांव) डोंगरगांव शहर शांति व्यवस्था बनाये रखने चार आसामाजिक तत्वों पर कार्यवाही
- 08-Jul-25 02:58 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 08 जुलाई (आरएनएस)। जिले के डोंगरगांव शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधियों/बादमाशों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 4 असमाजिक तत्वो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास द्वारा द्वारा क्षेत्र में अपराध के रोकथाम हेतु एवं शहर में शांति बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्ऱ में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत शहर में शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध की घटना घटित होने की अंदेशा पर 04 असमाजिक तत्वों के विरूद्ध धारा- 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
मामले में पुलिस ने राज तेलासी पिता धमेन्?द्र तेलासी उम्र 22 साल निवासी बोधीटोला वार्ड न0 11 डोगरगांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव, सुरेन्द् मरकाम पिता सुरेश मरकाम उम्र 23 साल सा0 वार्ड न0 15 इंदिरा आवास पानी टंकी के पास डोगरगांव थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव, पुछाराम यादव पिता बिसराम यादव उम्र 55 साल निवासी जामसरार कला थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव तथा पावेल कुमार पटेल पिता मोहन लाल पटेल उम्र 24 साल निवासी आरी वार्ड 13 थाना डोगरगांव जिला राजनांदगांव पर कार्यवाही की है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...