
(राजनांदगांव) थाना सोमनी पुलिस की कार्यवाही : 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को किया गया गिरफ्तार
- 14-Sep-25 02:15 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 14 सितंबर (आरएनएस)। आरोपीगण से 16 किग्रा. मादक पदार्थ गांजा किमती करीबन-1, 60,000/रू. को किया गया जप्त। दिनांक 13.09.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि दुर्ग से पुर्ण महाराष्ट्र जाने वाले सवारी बस में बैठे दो व्यक्ति अलग-अलग बैग मे उडि़सा से गांजा रखकर पुणे महाराष्ट्र जाने वाली बस में बैठे है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन भा0पू0से0 के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा थाना सोमनी पुलिस का टीम गठित कर थाना सेमनी के सामने नाकाबंदी प्वाईंट लगाकर मुखबीर के बताये बस को रोककर बस के अंदर मुखबीर के बताये हुलिये के बैठे व्यक्तियो से पूछताछ करने पर अपना वसंत श्याम राव एवं राहुल अशोक दोईफोड़े बताये, संदेहियो वसंत श्याम राव के बैग की तलाशी पर पीवीसी टेप मे लिपटा 02 बंडल गांजा मादक पदार्थ एवं संदेही राहुल अशोक दोईफोड़े के बैग मे पीवीसी टेप मे लिपटा हुआ 03 बंडल गांजा जैसा मादक पदार्थ कुल 16 किग्रा. मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,60,000/- रूपये मिला। आरोपीगण (1) वसंत श्याम राव ओंकारे पिता श्याम राव ओंकारे उम्र 33 साल निवासी येवलेवाडी अंतुल नगर कोन्दवा (तालुका हवेली) जिला पुणे महाराष्ट्र, (2) राहुल अशोक दोईफोडे पिता अशोक दोईफोडे उम्र 37 साल साकिन ग्राम निरा पिंपरे खुर्द तालुका पुरंदर थाना निरा, हाल-येवलेवाड़ी अंतुल नगर थाना कोन्दवा (तालुका हवेली) जिला पुणे महाराष्ट्र द्वारा अपराध धारा-20 (ख)(ढ्ढढ्ढ)(क्च) एन.डी.पी.एस. का घटित करना पाया जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोमनी उनि प्रमोद श्रीवास्तव, प्र0आर0 डूलेश्वर साहू, आर0, गुलाब चंद्राकर, जी0 शंकर राव, काली चरण देशमुख, बेनु नेताम, शाहबाज सिद्दीकी, भूपेंद्र वर्मा, म0आर0 तृप्ति सुर्यवंशी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...