
(राजनांदगांव) दो दिनों में अवैध शराब के 32 मामले में 32 आरोपी गिरफ्तार
- 13-Sep-25 01:37 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 13 सितम्बर (आरएनएस)। राजनांदगांव पुलिस द्वारा विगत 02 दिनों में नशे के विरूद्ध अवैध शराब तस्करो एवं कोच्चियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट के तहत 32 प्रकरण में 32 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है तथा आरोपियों से 541 पौवा अवैध शराब जब्त किया गया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान के तहत् अवैध शराब तस्करी पर कार्यवाही करें। जिसके परिपालन में विगत 02 दिनों से राजनांदगांव पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है जो इस प्रकार है - अजमानतीय 34(2) आबकारी एक्ट के तहत थाना डोंगरगढ़, कोतवाली, बसंतपुर एवं ओ.पी. चिखली द्वारा 08 प्रकरण में 08 आरोपियों के पास से 371 पौवा शराब किमती 42100 रूपये एवं बिक्री रकम 1450 रूपये जप्त किया गया। जमानतीय 34(1) आबकारी एक्ट के तहत् थाना डोंगरगढ़, डोंगरगांव, कोतवाली, लालबाग, ओ.पी. चिखली, चिचोला द्वारा 09 प्रकरण में 09 आरोपियों के पास से 170 पौवा शराब किमती 11350 रूपये एवं बिक्री रकम 6120 रूपये जप्त किया गया। धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत थाना छुरिया एवं ओ.पी. तुमड़ीबोड़ द्वारा 03 प्रकरण में 03 आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत थाना कोतवाली, लालबाग, गैंदाटोला, डोंगरगांव, ओ.पी. तुमड़ीबोड़, मोहारा, चिखली द्वारा 12 प्रकरण में 12 आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। इस प्रकार विगत 02 दिनों में अवैध शराब के कुल 32 प्रकरणों में 32 आरोपियों के विरूद्ध अवैध शराब के प्रकरण में 541 पौवा अवैध शराब किमती 43,235 रूपये एवं बिक्री रकम 7570 रूपये जुमला 50,805 रूपये जप्त कर आरोपियों को भेजा गया जेल। यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...