(राजनांदगांव) नाबालिक को शादी का झांसा देकर घर से भगा कर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

  • 01-Oct-25 12:46 PM

राजनांदगांव, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। सोमवार को प्रार्थिया थाना लालबाग आकर अपने नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर भाग कर ले जाने की रिपोर्ट करने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग सर के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा सर एवं नगर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री पुष्पेन्द्र नायक सर के दिशा निर्देशन पर थाना लालबाग द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 30/09/2025 को पीडिता को बरामद कर पीडिता के कथन अनुसार आरोपी पीडिता से शादी करूंगा कहकर अपने साथ भगाकर ले जाकर पीडिता के साथ दुष्कर्म करने पर प्रकरण में धारा- 64(2)(एम), 87 बी.एन.एस. 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडकर घटना कारित कर फरार आरोपी का पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर आरोपी राहुल सोनवानी पिता जीवा सोनवानी उम्र 22 साल निवासी प्रभात नगर लालबाग थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव को पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी को आज दिनांक 01/10/2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में निरी. राजेश साहू, उप निरी. ईशा ओग्रे, आर. राकेश धु्रव, आर. राकेश ठावरे, म.आर. शिबती साहू का कार्य सराहनीय रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment