(राजनांदगांव) नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सात साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

  • 10-Jul-25 02:00 AM

राजनांदगांव, 10 जुलाई (आरएनएस)। जिले की थाना डोंगरगांव पुलिस ने एक नाबालिक लड़की से बलात्कार के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मोहम्मद मुस्ताक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिक लड़की को डरा धमका कर जबरदस्ती मुंबई ले जाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया था।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया दिनांक 15-02-2018 को डोंगरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी नबालिक लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। इसी दौरान दिनांक 21-03-2018 को अपृहत बालिक अचानक अपने घर वापस आयी। जिससे पुछताछ कर विस्तृत कथन लेख किया गया तो उसने बताया कि ग्राम टाटीकसा का त्रिलोक साहू शादी का झांसा देकर जिसे डुण्डेरा ले जाकर उसके साथ शारिरीक संबंध बनााया और जब उसकी पत्नि को जानकारी हुई और उसने विरोध किया तो अपनी परिचित मुस्ताख को लेने के लिए बुलाई थी जो उसे मै मुम्बई जा रहा हू कहकर अपने साथ ले गये। जहा उसका शारीरिक शोषण किया मौका पाकर मुस्ताक के मोबाइल से त्रिलोक को बतायी तब त्रिलोक उसे मुंंबई से वापस लाकर अपने घर ग्राम डुण्डेरा मे रखा जिससे उसकी पत्नी के मना करने पर वापस बरसन टोला अपहता के घर छोड़ा जहा उसके परिजनो द्वारा थाना लाकर अपहता का कथन अनुसार त्रिलोक साहू को पूर्व मे गिरफ्तार किया जा चूका है । मामले की गंभीरता को देखते हुए अन्य आरोपी  मोहम्द मुस्ताक पिता स्व. अली अहमद मुस्ताक  उम्र 39 साल निवासी बसंत खरोना डीह पोस्ट मरबन जिला मुजफरपुर ,बिहार के पता तलाश हेतु  पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक  अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व मे थाने से एक टीम गठित किया गया पूर्व  मे पुलिस फरार आरेापी के  सकुनत मुजफरपुर  बिहार दबिस दी गई थी आरोपी घटना दिनांक से लगातार फरार चल रहा था । उसके पता तलाश हेतु मुखबीर लगाया गया था। जिसे कल दिनांक 09/07/2025 को मुखबीर से मिली सुचना पर उडिसा राजनांदगांव गिरफ्तार किया गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment