(राजनांदगांव) नेपाल यात्रा में गए कर्मचारियों को मिला मलाईदार पद

  • 30-Nov-24 12:45 PM

राजनांदगांव30 नवंबर (आरएनएस)। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कर्मचारीयों जो नेपाल विदेश यात्रा पर गए थे, उनकी वापसी होते ही उन्हें तोहफा दिया गया। जिला शिक्षा प्रवास बघेल जो अपने उच्च अधिकारियों, आम जनता और मीडिया को यह जानकारी दे रहे थे कि उनके कार्यालय से जो कर्मचारीगण आकस्मिक अवकाश लेकर विदेश यात्रा पर गए, उनकी जांच करने जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है, जांच प्रभावित ना हो इसलिए उन कर्मचारियों को कार्यालय से हटा दिया गया है, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। इन सभी कर्मचारियों को अब मलाईदार पद देकर उन्हें सम्मानित कर दिया गया है। ना जांच हुई, ना उन्हें कार्यालय से हटाया गया, सिर्फ आमजनता, अधिकारियों और मीडिया को मिथ्या व भ्रामक जानकारी देकर गुमराह किया जा रहा था, क्योंकि वे सभी कर्मचारी अपने आवेदनों में नेपाल जाने का उल्लेख किए और नियम विपरीत उन्हें विदेश जाने की अनुमति दिया गया है, जिसकी पूरी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल को थी और इस प्रकरण में स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी फंस चुके थे, क्योंकि विदेश यात्रा में जाने के लिए संचालक से अनुमति लिया जाता है, जो नहीं लिया गया।
इस पूरे प्रकरण में लिखित शिकायत हुई थी, जिस पर कोई जांच नहीं कराया गया, अब उन्हीं कर्मचारियों को मलाईदार पद देकर ना सिर्फ उन्हें बचा लिया गया, बल्कि उन्हें कमाई कर अपने आका को खुश रखने की व्यवस्था भी कर दिया गया है।
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment