
(राजनांदगांव) पैदल डोंगरगढ़ जा रही युवती को थार ने कुचला,मौत
- 23-Sep-25 01:49 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 23 सितबंर (आरएनएस)। नवरात्रि के दूसरे दिन डोंगरगढ़ के बम्बलेश्वरी मंदिर दर्शन करने के लिए पैदल निकली एक युवती की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। युवती को एक तेज रफ्तार कार चालक ने अपनी चपेट में लिया। घटना मंगलवार सुबह 8 बजे की है। मामले में सोमनी थाना पुलिस जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाले 21 वर्षीय युवती कुमारी महिमा साहू मंगलवार को पदयात्री के जत्थे में शामिल होकर डोंगरगढ़ जा रही थी। इसी दौरान सुबह लगभग 8 बजे मनकी गांव के पहले एक तेज रफ्तार महिन्द्रा थार कार के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए युवती को अपनी चपेट में ले लिया और फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस की मदद से जख्मी युवती को उपचार के लिए भिलाई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में सोमनी थाना पुलिस ने थार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है
Related Articles
Comments
- No Comments...