(राजनांदगांव) बसंतपुर पुलिस ने लगभग 70 हजार रूपये के मोबाइल ढूंढकर मालिकों को किया वापस

  • 21-Dec-24 02:23 AM

राजनांदगांव, 21 दिसम्बर (आरएनएस)। थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा ष्टश्वढ्ढक्र पोर्टल के माध्यम से गुम 06 नग मोबाईल बरामद कर मोबाईल स्वामी  को दिया गया वापस। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग  के निर्देशन एंव  अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद नायक के  मार्गदशन एवं थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा गुम मोबाईल पतासाजी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत 06 नग विभिन्न कंपनियों के गुम मोबाईल लगभग 70,000/- रूपये को थाना बंसतपुर पुलिस द्वारा ढुंढकर बरामद किया गया । थाना बसंतपुर में बरामद हुये सभी 06 नग मोबाईल को मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन,  स0उ0नि0 मनमोहन साहू,  आरक्षक क्रमांक 1028 सुनील कुमार ठाकुर, आरक्षक क्रं0 1318 मोहसीन खान, आरक्षक क्रं0 1312 प्रवीण मेश्राम एवं आरक्षक भगत सिदार की भूमिका सराहनीय रही।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment