(राजनांदगांव) बाईक चोर पकड़ाया,आसाजिक तत्वों पर भी कार्यवाही

  • 10-Oct-25 01:43 AM

राजनांदगांव, 10 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की थाना डोंगरगांव पुलिस
ने दोपहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्जे से चोरी का वाहन जब्त किया गया है। वहीं पुलिस ने दो असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी समित कुमार पिता शिवाकांत दीक्षित, उम्र 27 साल, निवासी ग्राम सिनेमा लाईन डोंगरगांव, द्वारा दिनांक 09.10.2025 अपने घर सिनेमा लाईन डोंगरगांव से मे रखे मोटर सायकल बजाज प्लेटिना क्रमांक जेडवाय 08के1793 की चोरी होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई जिसपर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगांव में धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक कृष्णा पाटले एवं टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करते हुये प्रकरण में आरोपी दुर्गेश देवांगन उर्फ मुसुवा को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मोटर सायकल चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी दुर्गेश देवांगन उर्फ  मुसुवा को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की मोटर सायकल बजाज प्लेटिना वाहन को जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। साथ ही आगामी त्यौहार सीजन के मद्देनजर थाना क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर अनावेदक अंगद बारमाटे पिता ताराचंद बारमटे, उम्र 40 साल, निवासी ग्राम बगदई, थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव तथा आकाश ठाकुर पिता फागू राम उम्र 19 साल निवासी सालिकझीटीया थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव के विरूद्ध धारा-170/126,135(3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment