(राजनांदगांव) बाईक लेकर भागने वाले चोर पकड़ाये

  • 29-Sep-25 02:53 AM

राजनांदगांव, 29 सितबंर (आरएनएस)। जिले के डोंगरगढ़ माँ बम्लेष्वरी हॉस्पीटल के पास से मोटर सायकल लेकर भागने वाले चोरों को पुलिस ने एफआईआर बाद 07 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके पास से चोरी का मोटर सायकल बरामद किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नितेष चन्द्रवंषी पिता बलराम चन्द्रवंषी ग्राम डुण्डेरा ने थाना डोंगरगढ़ में दिनांक 28.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.09.2025 को ग्राम डुण्डेरा से अपने दोस्त के साथ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 एसी 4563 में मेला देखने डोंगरगढ़ आये थे तभी बम्लेश्वरी हॉस्पीटल के पास रोड तरफ मोटर सायकल को खड़ा कर मोबाईल और चाबी को मोटर सायकल में छोड़कर युरिन कर रहा था तभी 02 लड़के आये और मोटर सायकल एवं मोबाईल को लेकर भाग गये रूकवाने का कोशिश किया तो गाली-गलौज करते भाग गये।  रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। बता दें कि नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र एवं मेला में अपने टीम के साथ लगातार गस्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है जिसके फलस्वरूप संदेंही आरोपी एकांत यादव पिता देवेन्द्र यादव उम्र 18 साल निवासी ठेठवार पारा वार्ड न. 22 डोंगरगढ़ से पुछताछ करने पर एवं पूर्व अपराधिक प्रकरण के आधार पर संदेह होने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ करने पर अपने अन्य साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ जुर्म करना स्वीकार किये एवं विधि से संघर्षरत बालक से पुछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार कर मोबाईल को मोटर सायकल के साथ माँ बम्लेष्वरी पार्किंग छीरपानी में रखना बताये जिस पर मोटर सायकल एवं मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी एकांत यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेष कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं नाबालिग बालक को अभिरक्षा में लेकर संरक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी एकांत यादव आदतन अपराधिक प्रवृत्ति का है इसके पूर्व आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में कई अपराध पंजीबद्ध है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment