(राजनांदगांव) मजदूरों को साल में 10 हजार रुपये देगी कांग्रेस सरकार

  • 29-Oct-23 01:43 AM

राजनांदगांव, 29 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिनों से छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं। इसके साथ ही अब कांग्रेस की ओर से एक नई घोषणा की गई। जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के नागरिकों का 10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। मजदूरों को हर साल 10 हजार रुपए देंगे।
राजनांदगांव में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि सरकार दो तरह की होती है। एक- गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए काम करती है। दूसरी- अडानी जैसे अमीर उद्योगपतियों के लिए काम करती है। मोदी सरकार ने 14 लाख करोड़ रुपए से अडानी जैसे लोगों का कर्ज माफ किया है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं किया। मोदी सरकार अडानी के लिए काम करती है और कांग्रेस जनता के लिए काम करती है।
राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के नेता चाहते हैं कि आपके बच्चे मजदूरी करें और उनके बच्चे विदेश में नौकरी करें। लेकिन कांग्रेस चाहती है कि छत्तीसगढ़ के बच्चे बड़े से बड़ा सपना देखें और उन सपनों को पूरा करें। ये हमारी सोच है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment