
(राजनांदगांव) मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस चौकी तुमडीबोड़ की कार्यवाही
- 13-Oct-25 03:11 AM
- 0
- 0
० गौवंश मवेशीयों को बुचड खाना ले जाते दो वाहन महिंद्रा पिकअप को पकडऩे में मिली सफलता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र के सीमा से लगे इलाकों में पुलिस ने मवेशी तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 01. विश्वदिप बंजारी पिता रविन्द्र बंजारी उम्र 28 वर्ष साकिन टेकेपार पुर्नवसन वार्ड नं0-03 थाना कारदा, जिला भण्डारा (महा.) 02. राजुश मोहनकर पिता प्रकाश मोहनकर उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम झबाडा थाना कारदा, जिला भण्डारा (महा.) 03. सौरभ लेन्डारे पिता मिलिंद लेन्डारे उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम वाकेश्वर थाना अडयाल, जिला भण्डारा (महा.) 04. सुचित रामटेके पिता सचिन रामटेके उम्र 19 वर्ष साकिन गोल्लेबाडी थाना आडयाल, जिला भण्डारा (महा.) मवेशीयों को बुचड खाना ले जाते दो वाहन महिंद्रा पिकअप को पकडऩे में मिली सफलता, 07 नग मवेशी किमती 1,25,000/- रूपये व वाहन 02 नग किमती 10,00,000/- रूपये, कुल जुमला किमती 11,25,000/- रूपये को किया गया जप्त। पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन जिला राजनादगांव के मार्गदर्शन, में चौकी प्रभारी तुमडीबोड़ निरीक्षक दिलीप पटेल के नेतृत्व में हमराह स्टॉप के दिनांक 13/10/2025 के रात्रि में गौरक्षा दल व अन्य लोगो से सुचना मिला कि ग्राम बनभेड़ी से दो पिकअप क्रंमांक रू॥ 36 ्र्र 4721 एंव रू॥ 36 ्र्र 1375 में मवेशीयो को ठुस ठुस कर भरकर, बिना दाना पानी बिना चिकित्सा प्रमाण पत्र के कत्लखाना ले जाने कि सुचना मिलने पर बजरंग दल के लोगो को बताकर दिनांक 13.10.2025 के दरमियानी रात 02 पीअप वाहन का पिछा करते हुए जिसे दिनांक 13.10.2025 के सुबह 05:00 बजे करीबन ग्राम तुमडीबोड़, नाथुनवागांव, तिराहा मोड के पास दोनो पिकअप को रोका गया, जिसमें वाहन क्रमांक रू॥ 36 ्र्र 1375 में 03 भैस एंव एक भैस का बच्चा कुल 04 नग मवेशी एंव वाहन एंव वाहन क्रमांक रू॥ 36 ्र्र 4721 में 03 नग भैस मवेशी को ठुस ठुस कर भरकर बिना बिना चिकित्सा प्रमाण पत्र के कत्लखाना ले जाते हुये पकडने पर सुचना पुलिस चौकी तुमडीबोड़ को देकर कार्यवाही शामिल प्रार्थी प्रणय मुल्लेवार, मनीष सार्वा व कमल सोनी को कार्यवाही में सहयोग करने हेतु नोटिश दिया बाद वाहन कमांक रू॥ 36 ्र्र 1375 एंव वाहन क्रमांक रू॥ 36 ्र्र 4721 चालक व सहयोगी से नाम पता पुछने पर अपना नाम 01. विश्वदिप बंजारी पिता रविन्द्र बंजारी उम्र 28 वर्ष साकिन टेकेपार पुर्नवसन वार्ड नं0-03 थाना कारदा, 02. राजुश मोहनकर पिता प्रकाश मोहनकर उम्र 27 वर्ष साकिन ग्राम झबाडा थाना कारदा, 03. सौरभ लेन्डारे पिता मिलिंद लेन्डारे उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम वाकेश्वर थाना अडयाल, 04. सुचित रामटेके पिता सचिन रामटेके उम्र 19 वर्ष साकिन गोल्लेबाडी थाना आडयाल, जिला भण्डारा (महा.), के निवासी होना बताया उक्त वाहन चालक एंव वाहन स्वमी को मवेशी ले जाने हेतु व कागजात, चिकित्सा प्रमाण पत्र पेश करने के लिए नोटिश दिए जिसमें दोनो के द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज नही होना लेख कर दिये, 02 पिकअप वाहन अनुमानित किमत 10,00,000 /- रुपये व दोनो वाहन के पशु कुल 07 नग भैस किमती 1,25,000 /-रुपये कुल किमती 11,25,000/- रुपये को जप्त किया बाद चारो आरोपीयो को अभिरक्षा में लेकर पुलिस चौकी तुमडीबोड़ आये, उक्त चालक व सहयोगी आरोपीयो के खिलाफ अपराध धारा:- 4, 6, 10, छ.ग.कृषक पशु,परि.अधि.एंव पशु के प्रति कुरता के निवारण अधि, 1960 कि धारा 11 का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है । मामले में 04 आरोपीयो 01. विश्वदिप बंजारी, 02. राजुश मोहनकर, 03. सौरभ लेन्डारे, 04. सुचित रामटेके, को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। प्रकरण में पशु तस्करी के अपराध में सलिप्त अन्य व्यक्तियों का पता तलाश किया जा कर विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही की जायेगी । उक्त क्रार्यवाही में पुलिस चौकी प्रभारी श्री दिलीप पटेल, सउनि0 चुन्नी लाल साहू, प्र0आर0 1206 लोकनाथ वर्मा, आरक्षक क्रमांक0 494 चन्द्रशेखर यादव, आरक्षक क्रमांक 312 थलेश देशमुख का कार्य सराहनीय रहा।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...