
(राजनांदगांव) महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार
- 10-Jul-25 02:13 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 10 जुलाई (आरएनएस)। जिले के बसंतपुर थाना पुलिस ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व पूर्व में छेडछाड के 03 प्रकरण दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.07.2025 के रात्रि में यह अपने घर में सो रही थी कि लगभग रात्रि 2:30 बजे इसके मोहल्ले का दिलीप लहरे ने उसके घर अंदर जबरदस्ती घुसकर छेड़छाड़ किया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में धारा 303(सी), 74 भारतीय न्याया संहिता के तहत् प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी दिलीप लहरे की तलाश कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। जिसके बाद आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल वांरट प्राप्त होने पश्चात जिला जेल दाखिल किया गया।
बता दें कि आरोपी दिलीप लहरे पिता बरसन लहरे उम्र 22 साल निवासी कौरिनभांठा वार्ड नं. 44, बसतपुर राजनांदगांव आदतन बदमाश प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्व थाना बसंतपुर में पूर्व में भी अपराध क्रमांक 346/19 धारा 354,354-घ भादवि0 8,12 पाक्सो एक्ट, अपराध क्रमांक 58/21 धारा 456,354 भादवि0 अपराध क्रमांक 795/22 354,354-क, 342,506 भादवि. पंजीबद्व है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...