(राजनांदगांव) युवती का मोबाईल झपटकर भागने वाले आरोपी गिरफ्तार

  • 03-Apr-25 01:19 AM

राजनांदगांव, 03 अप्रेल (आरएनएस)। जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में एक दिन पहले एक युवती के हाथ से मोबाईल फोन झपटकर भागने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस ने एक युवक तथा एक नाबालिग बालक को पकड़ा है तथा उनसे मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवती दिनांक 02.04.2024 को प्रात: 08:30 बजे हाथ में मोबाईल को पकड़कर अपनी सहेली के साथ कोचिंग से छूटकर गौरवपथ रोड पर पैदल जा रही थी वह उर्जा पार्क के आगे पहुॅची थी कि दो एक्टिवा सवार अज्ञात लोग पीछे से आये और युवती के हाथ में रखे मोबाईल को झपटकर भाग गये। युवती ने इसकी रिपोर्ट बसंतपुर थाने में दर्ज कराई थी। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर पर थाना बसंतपुर में धारा 304 भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर एमन साहू के नेतृत्व में आरोपी के पता तलाश हेतु थाना स्तर में टीम गठित कर टीम कर , घटना स्थल के क्षेत्रो में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को चेक किया गया तथा संदेह के आधार पर मनीष पटेल पिता रोहित पटेल निवासी ग्राम बिरेझर एवं एक नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मनीष पटेल के कब्जे से मोबाईल तथा नाबालिग से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक सीजी/08/एन0ए0/9289 जप्त कर आरोपी एवं नबालिब बालक को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। बता दें कि आरोपी मनीष पटेल पिता रोहित पटेल उम्र 19 साल निवासी ग्राम बिरेझर थाना सोमनी जिला राजनांदगांव का जो अपराधिक प्रवृत्ति का है, जिसके विरूद्व थाना सोमनी धारा 294,323,506,34 भादवि0  एवं  धारा 331(4), 305 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment