(राजनांदगांव) राजनांदगांव पुलिस की बड़ी कार्रवाई — 26 असामाजिक तत्वों पर कसा शिकंजा

  • 09-Jul-25 07:44 AM

राजनांदगांव, 09 जुलाई (आरएनएस)। जिले में आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। विभिन्न थानों की पुलिस ने 24 मामलों में कुल 26 असामाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। ये सभी कार्रवाइयाँ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में की गईं।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली पुलिस ने 4 मामलों में 4 आरोपियों, लालबाग पुलिस ने 5 मामलों में 6 आरोपियों, ओपी चिखली ने 5 मामलों में 5, बसंतपुर ने 5 मामलों में 6, डोंगरगांव पुलिस ने 4 मामलों में 4 और मोहारा पुलिस ने 1 मामले में 1 आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की। कुल 24 मामलों में 26 आरोपियों को पुलिस ने पकड़कर 151 जा.फौ. (धारा 170/126, 135(3)) के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस का कहना है कि जिले में आदतन अपराधियों, गुंडों, निगरानी बदमाशों और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस अभियान के तहत पुलिस ने सक्रिय रूप से कार्य करते हुए ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके और आम नागरिकों को सुरक्षित माहौल मिल सके।
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment