
(राजनांदगांव) राजनांदगांव पुलिस ने रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया
- 07-Oct-25 01:56 AM
- 0
- 0
0 नागरिकों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
राजनांदगांव, 07 अक्टूबर(आरएनएस)। राजनांदगांव पुलिस द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत नागरिकों को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। थाना डोंगरगढ़, डोंगरगांव, घुमका, छुरिया, बोरतलाव, बागनदी, गैंदाटोला एवं यातायात पुलिस द्वारा स्कूलो व ग्रामिण क्षेत्र में पहुंच कर आमजन से सीधे संवाद कर रहे हैं ।
डोंगरगांव पुलिस द्वारा एसडीओपी डोंगरगांव श्री दिलीप सिसोदिया के उपस्थिति में ग्राम गोडलवाही के स्कूली बच्चों को जागरूक किया गया।
थाना डोंगरगढ़ एवं बोरतलाव पुलिस द्वारा एसडीओपी डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम के उपस्थित में ग्राम अंडी के ग्रामिणों को एवं ग्राम सेंदरी के स्कूली छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
लोगों को ऑनलाइन ठगी, फेक प्रोफाइल, और साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं।
ऑनलाइन ठगी या साइबर अपराध होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी थाने में सूचना देने के लिए कहा गया।
पुलिस द्वारा घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीडऩ और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
यातायात नियमों का पालन करने एवं नशे से दूर रहने की अपील की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजनांदगांव पुलिस द्वारा जिलेभर में जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत दिनांक 05-06.10.2025 को थाना डोंगरगढ़ एवं बोरतलाव पुलिस द्वारा एसडीओपी डोंगरगढ़ की उपस्थिति में अपने अपने क्षेत्र ग्राम अंडी एवं ग्राम सेंदरी स्कूल में, डोंगरगांव पुलिस द्वारा एसडीओपी श्री दिलीप सिसोदिया के उपस्थिति में गोडलवाही स्कूल में, थाना छुरिया पुलिस द्वारा छुरिया सप्ताहिक बजार, थाना घुमका पुलिस द्वारा ग्राम बिजेतला और यातायात पुलिस द्वारा ठाकुर प्यारेलाल स्कूल व यातायात शाखा में ऑटो रिक्शा वालो को साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराध, यातायात नियमों एवं नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...