(राजनांदगांव) शहर के शौचालयों की मरम्मत के लिए मिला 5 करोड़, घटिया काम से खुली ठेकेदारों की पोल’
- 17-Jul-25 06:49 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 17 जुलाई (आरएनएस)। नगर निगम के अनुसार, शहर के विभिन्न इलाकों में संचालित 73 सार्वजनिक शौचालयों की मरम्मत के लिए केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत 5 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। इस राशि से नगर निगम ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से ठेकेदारों को मरम्मत कार्य सौंपा है।
हालांकि, मरम्मत कार्य में ठेकेदारों की लापरवाही और मनमानी सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, कई स्थानों पर मरम्मत के दौरान घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। बसंतपुर स्थित जिला अस्पताल में करीब एक माह पहले किए गए मरम्मत कार्य की गुणवत्ता की पोल तब खुली जब शौचालय की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। बताया जा रहा है कि मरम्मत में तय मानकों का पालन नहीं किया गया। घटिया निर्माण सामग्री और सतही काम के चलते यह स्थिति बनी। नागरिकों और स्थानीय लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है और नगर निगम से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...