(राजनांदगांव) शहर में संचालित कबाड़ी दुकानों की आकस्मिक चेकिंग,नही मिला चोरी का सामान

  • 11-Jul-25 02:20 AM

राजनांदगांव, 11 जुलाई (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित कबाड़ी दुकानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा कबाडिय़ों से लाइसेंस, रजिस्टर, खरीदी गई वस्तुओं का विवरण व ग्राहक की पहचान से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई। साथ ही कबाड़ी व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि कोई भी सामग्री पहचान व रिकॉर्ड के बिना न खरीदी जाये। चेकिंग में किसी प्रकार से चोरी का समान नहीं पाया गया।
पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर आज दिनांक 11.07.2025 को राजनांदगांव शहर में संचालित कबाड़ी दुकान गनी ाबाड़ी गंज चौक रोड, मुन्ना ाबाड़ी बजरंग चौक लोहार पारा, अरूण ाबाड़ी लखोली नाका पोहा मिल के पास, सलीम ाबाड़ी राजीव नगर चौक लखोली, हसन ाबाड़ी कंचनबाग रोड, सलमान कबाड़ी उदयाचलके सामने, अरूण कबाड़ी लखोली नाका, डैनी कबाड़ी पुराना गंज चौक, एहसास मलिक केशर नगर रोड़, बंगाली कबाड़ी बंगाली चाल बसंतपुर, गुप्ता कबाड़ी नया बस स्टैण्ड के पास राजनांदगांव रफीक ाबाड़ी ममता नगर रोड राजनांदगांव, शफीक उर्फ बैगा ाबाड़ी रमन मार्केट चिखली, इब्राहिम कबाड़ी गठुला नाला के पास चिखली राजनांदगांव पहुंचकर आकस्मिक चेकिंग किया गया, चेकिंग के दौरान चोरी का समान नही पाया गया। कबाड़ी दुकान में रखे पुराने दो पहिया चार पहिया वाहन एवं कबाड़ समानों की जांच तस्दीक हेतु दुकान संचालकों को नोटस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने थाना तलब किया गया, एवं चोरी की समान की खरीदी बिक्री नहीं करने शख्त हिदायत दिया गया।  शहर में संचालित कबाड़ी दुकानों की लगातार चेकिंग जारी रहेगी।
उपरोक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव, एसडीओपी डोंगरगढ़  आशीष कुंजाम एवं निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी बसंतपुर, निरीक्षक नंदकिशोर गौतम पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनादगांव, व थाना पेट्रोलिंग तथा पुलिस लाईन स्टॉफ उपस्थित थे।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment