क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
राजनांदगांव, 08 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले की चिखली थाना पुलिस ने शांतिभंग करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के तारतम्य मे चौकी चिखली मे प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद विवाद की सूचना के आधार पर आज दिनांक 08 अक्टुबर 2025 को मेरे खिलाफ पुलिस मे शिकायत करते हो कहकर आवेदक के साथ वाद विवाद कर झगड़ा विवाद कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर बदमाश श्रवण कुमार बारले पिता स्व. राजू बारले उम्र 26 साल साकिन शीतला मंदिर चिखली वार्ड नं. 05 चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया ।
लोकेश
000
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies