
(राजनांदगांव) शांतिभंग करने वाले बदमाश पर की गई कार्यवाही
- 03-Oct-25 01:58 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चलाये जा रहे सतत अभियान के तारतम्य मे चौकी चिखली मे प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद विवाद की सूचना के आधार पर आज दिनांक 03 अक्टुबर 2025 को पुलिस का मुखबीरी करते हो कहकर एवं दर्ज अपराध मे जमानत मुचलका पर छोडऩे पर गवाहो के साथ वाद विवाद कर झगड़ा विवाद कर शांति भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना पर बदमाश 01. मुकेश जंघेल पिता शिवप्रसाद जंघेल उम्र 38 साल साकिन मोतीपुर चौकी चिखली, 02. अरविंद वर्मा पिता भागवत राम वर्मा उम्र 40 साल साकिन चिखली बिहारी चाल वार्ड नं. 06 चौकी चिखली जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार कर पृथक-पृथक से धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय राजनांदगांव पेश किया गया । टीप:- क्षेत्र मे कानून शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाष, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, म.प्र.आर. वंदना पटले, धनसिर भुआर्य, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, आर0 सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, गोपाल पैकरा, तामेश्वर भुआर्य एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...