
(राजनांदगांव) शांति भंग करने वाले 6 आदतन बदमाशों पर लालबाग पुलिस की सख्त कार्यवाही
- 09-Jul-25 10:02 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 09 जुलाई (आरएनएस)। थाना लालबाग पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और बढ़ते अपराधों पर लगाम कसने के लिए 06 आदतन बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में की गई।
थाना क्षेत्र में लगातार गश्त और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही पुलिस टीम ने यह कार्यवाही भारतीय न्याय संहिता की धारा 170/125, 135(3) बीएनएसएस के तहत की। पकड़े गए बदमाश शहर में अक्सर मारपीट, झगड़ा, चोरी, चाकूबाजी जैसी अपराधिक घटनाओं में शामिल रहते हैं, जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई शिकायतें दर्ज हैं।
प्रतिबंधित किए गए बदमाशों के नाम इस प्रकार हैं:
1. चन्द्रशेखर सिन्हा (उम्र 31) – निवासी अटल आवास पेण्ड्री
2. गोपी कुमार (उम्र 22) – निवासी फरहद गौरा चौरा चौक
3. मनोज शेंडे (उम्र 33) – निवासी नया ढाबा, वार्ड क्रमांक 04
4. राजू उर्फ संतोष नाई (उम्र 55) – निवासी नया ढाबा, वार्ड क्रमांक 04
5. छत्रपाल विश्वकर्मा (उम्र 24) – निवासी ग्राम रामपुर
6. इजराईल (उम्र 57) – निवासी अटल आवास पेण्ड्री
पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में आपराधिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। थाना लालबाग पुलिस ने साफ किया है कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आमजन शांति से जीवन व्यतीत कर सकें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...