.jpeg)
(राजनांदगांव) शासकीय पोष्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास राजनांदगांव में छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
- 07-Oct-25 07:40 AM
- 0
- 0
० मुख्य अतिथि खूबचंद पारख ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई शपथ
राजनांदगांव, 07 अक्टूबर (आरएनएस)। शासकीय पोष्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव में रविवार 05 अक्टूबर को छात्रावास के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति छत्तीसगढ़ के पूर्व उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख ने छात्र संघ के अध्यक्ष श्री कैरल्स कोठारी सहित सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आईपीएस श्री आरएस नायक ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष एवं जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद चंद्रेश ठाकुर, पुरूषोत्तम गांधी, जिला पटवारी संघ मोहला-मानपुर के अध्यक्ष लखन सोरी सहित छात्रावास के भूतपूर्व अध्यक्ष बिट्टू कोमरे, मनोज पिस्दा, नंद किशोर धुर्वे, मनोज चंद्रवंशी के अलावा बड़ी संख्या में छात्रावास के भूतपूर्व एवं वर्तमान बैच के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि खूबचंद पारख ने छात्र संघ के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखण्ड बताते हुए इसके प्रत्येक पलों का सदुपयोग करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों में निहित असीमित प्रतिभा एवं ऊर्जा का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दुनिया में कोई भी काम असंभव नही है, बस आवश्यकता है दृढ़़ ईच्छा शक्ति एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री आरएस नायक ने विद्यार्थी जीवन की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए इस कालखण्ड को व्यक्ति के जीवन का स्वर्णीम अध्याय बताया। श्री नायक ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण कर उसे हासिल करने के लिए पूरे मनायोग से जुट जाने को कहा। विशिष्ठ अतिथि श्री चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र एवं समाज के नवनिर्माण में हमारे विद्यार्थियों की बहुत बड़ी भूमिका है। उन्होंने छात्रावासी जीवन के गौरवशाली विरासत एवं परपंरा पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान पीढ़ी को इसे अक्ष्क्षुण बनाए रखने की अपील की। श्री ठाकुर ने विद्यार्थियों को छात्रावास एवं आदिवासी समाज का ब्रांड अम्बेसडर बताते हुए कड़ी मेहनत, त्याग, लगन से निरंतर ज्ञानार्जन कर जीवन में उपलब्धि हासिल करते हुए इस छात्रावास, अपने माता-पिता परिवार एवं समाज के सपने को साकार करने को कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री लखन सोरी ने आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव को अविभाजित राजनांदगांव जिले के अग्रणी एवं प्रदेश के प्रमुख छात्रावास बताया है। उन्होंने कहा कि इस छात्रावास का अतीत अत्यंत गौरवमयी है। जिसका संरक्षण एवं संवर्धन करने की जिम्मेादारी हमारी वर्तमान पीढ़ी के ऊपर है। इस अवसर पर छात्रावास के उपाध्यक्ष श्री विक्रम चंद्रवंशी, सचिव श्री प्रफुल मण्डावी सहित सह सचिव टिकेश्वर मण्डावी, मुख्य सलाहकार चंद्रहास चंद्रवंशी सहित मनीष रावटे, इन्द्रजीत चंद्रवंशी, महेन्द्र कोरेटी, भगत कोमरे, हरिशंकर मण्डावी, नागेश भुआर्य, उपेन्द्र मण्डावी, आशीष हारमे सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
०००००
Related Articles
Comments
- No Comments...