
(राजनांदगांव) सरपंच से विवाद करने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही
- 12-Sep-25 02:44 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 12 सितम्बर (आरएनएस)। जिले की पुलिस चौकी मोहारा पुलिस ने सरपंच से लड़ाई-झगड़ा कर शांति भंग करने वालों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक घाराओं के तहत कार्यवाही की है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा व एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में चौकी प्रभारी मोहारा निरीक्षक ढाल सिंह साहू द्वारा चौकी क्षेत्र में अपराध के रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनावेदक रामेश्वर गोड़ पिता शिवलाल गोड़ उम्र 27 साल निवासी पारसबोड पुलिस चौकी मोहारा थाना डोंगरगढ़ जिला केसीजी, ग्राम पंचायत दैहान के सरपंच गुलशन नागवंशी के साथ वाद विवाद कर शांति व्यवस्था भंग करने एवं संज्ञेय अपराध घटित करने की संभावना बन होने पर अनावेदक के विरूद्ध धारा- 170, 125, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर कार्यपालिक दंडाधिकारी महोदय डोंगरगढ़ के समक्ष पेश करने पर जेल वारंट प्राप्त होने पर उप जेल डोंगरगढ़ दाखिल किया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...