(राजनांदगांव) सुने घर से चोरी करने वाले दो नाबालिक सहित चार आरोपी गिरफतार
- 14-Sep-25 03:11 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 14 सितम्बर (आरएनएस)। सुने घर से चोरी करने वाले 04 आरोपीयो एंव 02 विधीसंघरत् बालक पर कार्यवाही प्रकरण सदर में प्रार्थी सुरेश कुमार साहू पिता स्व0 बच्चूलाल साहू उम्र 73 वर्ष साकिन ग्राम कोहका पुलिस चौकी तुमडीबोड़ हॉल पता सडक नं0-12 सेक्टर 02 भिलाई जिला दुर्ग द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.09.2025 को घर का साफ सफाई हेतु कोहका आने पर घर का समान बिखरा पडा था, किचन के खिडकी का राड टूटा हुआ था, घर में रखा सामान पीतल गंजी व 02 गुंडी, 08 नग फूल कास थाली, 07 नग लोटा, 01 सिलिंग फेन, 01 नग टुल्लु पंम्प, 40 पेटी टाईल्स घरेलु उपयोगी समान व नगदी रकम 20,000/-रुपये व समान किमती 15000/-रुपये कुल 35,000/-रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है, प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा सदर 305, 331(4), बीएनएस, का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से दिया गया बाद श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा, के दिये दिशा निर्देश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन से चौकी प्रभारी तुमडीबोड़ श्री दिलीप पटेल के नेतृत्व मेें आरोपी के पतासाजी हेतु टीम गठित किया जो कि मुखबीर से सूचना मिला कि कोहका में कुछ लोग चोरीशुदा समान बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर तत्काल ग्राम कोहका पहूचकर घेराबंदी कर पकडा गया कड़ाई से पुछताछ करने पर संदेही 01.राजकुमार साहू पिता डोमन साहू, 02.गजेन्द्र कुमार साहू पिता डोमन लाल साहू, 03.चंद्रेश कुमार यादव पिता गुलेश यादव, 04.मदन मरकाम पिता रेवाराम मरकाम एंव 02 विधि सघर्शरत् बालक जो चोरी करना स्वीकार करने पर अभिरक्षा में लेकर चोरीशुदा टुल्लूपंप, 05 पेटी टाइल्स, 01 नग, 01 नग सब्बल, 01 सीलिंग फैन निशानदेही पर बरामद कर, आज दिनांक 14.09.2021 को आरोपीगणों व विधि संघर्षरत बालकों को माननीय न्यायालय/बाल न्यायालय पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी श्री दिलीप पटेल, सउनि0 नंदकुमार फरदिया, प्रआर 1206 लोकनाथ वर्मा, आर 494 चन्द्रशेखर यादव, आर 312 थलेश देशमुख, आर1233 कमल कुमार नेताम एवं तुमडीबोड चौकी स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
आरोपी:- 01.राजकुमार साहू पिता डोमन साहू उम्र 30 वर्ष, 02.गजेन्द्र कुमार साहू पिता डोमन लाल साहू उम्र 22 वर्ष, 03.चंद्रेश कुमार यादव पिता गुलेश यादव उम्र 25 वर्ष, 04.मदन मरकाम पिता रेवाराम मरकाम उम्र 29 वर्ष, सभी साकिनान ग्राम कोहका पुलिस चौकी तुमडीबोड़ जिला राजनांदगांव
०
Related Articles
Comments
- No Comments...