
(राजनांदगांव) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मे भी चाकू लहराते हुए फोटो किया था अपलोड, गिरफ्तार
- 06-Oct-25 01:40 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव शमोहित गर्ग (भा0पु0से0) के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) नगर पुलिस अधीक्षक राजनादगांव के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम के नेतृत्व मे थाना सिटी कोतवाली राजनांदगांव क्षेत्र में अड्डेबाजी एवं चाकूबाजी कर शहर में दहशत फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलॉफ कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जा रहा है। दिनांक 05.08.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि घटना स्थल बीएनसी मील चाल राम मंदिर के पास चबुतरा राजनांदगांव में कृष्णा बंसोड़ नामक व्यक्ति अपने हाथ में चाकू लेकर आने जाने वालों को डरा धमका रहा है। कि सूचना पर मौका पहुंच कर घेराबंदी कर कृष्णा बंसोड़ पिता स्व0 ईश्वर बंसोड़ उम्र 18 वर्ष 09 माह साकिन बख्तावर चाल गली नं. 01 तुलसीपुर थाना कोतवाली राजनांदगांव (छ0ग0) पकड़ा गया, जिसके कब्जे से एक नग लोहे का धारदार चाकू जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत होना पाये जाने से अप0क्र0 600/25 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर आज दिनांक 06.10.2025 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया गया। आगे भी चाकूबाजों एवं असामाजिक तत्वों के खिलॉफ कार्यवाही जारी रहेगी। उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, सउनि0 इसराफिल खान, प्र0आर0 जी सिरिल, आरक्षक राजाराम बारले एवं साइबर सेल से उनि. नरेश बंजारे, आरक्षक मनोज खूंटे, अविनाश झा, प्रख्यात जैन की सराहनीय भूमिका रही।
०
Related Articles
Comments
- No Comments...