(राजनांदगांव) कलेक्टर ने बोरी स्थित चेक पोस्ट में गाड़ी रूकवाकर की जांच
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
राजनांदगांव, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने आज ग्राम बोरी में स्थिति चेक पोस्ट में एसएसटी टीम के साथ खैरागढ़ से आ रही मालवाहक को रूकवाकर जांच की। विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले के सभी चेक पोस्ट में लगातार वाहनों की जांच की जा रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने गाड़ी में रखे सामान को खुलवाकर जांच की और लोडिंग सामग्री का बिल प्रस्तुत करने कहा। उन्होंने स्थैतिक निगरानी दल को सभी गाडिय़ों की लगातार जांच करने का निर्देश दिए। साथ ही वीडियोग्राफी भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जांच किये जा रहे वाहनों के लिए संधारित पंजी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए सभी टीम सजगता एवं सर्तकता रखेंगे। वाहनों के निरीक्षण के दौरान अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एफएसटी, एसएसटी, आबकारी, पुलिस एवं अन्य टीम को संयुक्त रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर तहसीलदार श्री मनीष वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...