(राजनांदगांव) 05 अनावेदकगणों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक धाराओ के तहत् की गई कार्यवाही

  • 13-Oct-25 03:09 AM

० अनावेदकगण को गिरफ्तार कर एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर (आरएनएस)। राजनांदगांव पुलिस ने अनावेदक गणों के विरूद्व पुलिस चौकी सुरगी में पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण दर्ज आरोपियों पर कार्यवाही की है जिसमें अनावेदकगण 1. जगतारण पिता सूचित राम उम्र 37 वर्ष 2. देवेंद्र साहू पिता स्वर्गीय भोज राम साहू उम्र 20 वर्ष 3.  युगल किशोर साहू पिता चोवा राम साहू उम्र 24 वर्ष तीनों निवासी ग्राम सिंघोला ,पुलिस चौकी सुरगी 4. मनोज साहू पिता अमृतलाल साहू 34 वर्ष 5.  कुमेश कुमार साहू पिता स्वर्गीय रेखा लाल साहू उम्र 36 वर्ष दोनों निवासी ग्राम मुड़पार पुलिस चौकी सुरगी, थाना बसंतपुर  जिला राजनांदगांव  पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा0पु0से0) के दिशा निर्देश पर असमाजिक तत्वो पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी कडी में आज दिनांक 13.10.2025 को निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी चौकी प्रभारी सुरगी, थाना  बसंतपुर के नेतृत्व पर चौकी सुरगी क्षेत्रान्तर्गत  शराब सेवन कर गाली गलौज, धमकी देकर गांव में परिशांति भंग करने पर उपरोक्त अनावेदकगण को गिरफ्तार कर अनावेदकगण के विरूद्व धारा 170, 126,135(3)  क्चहृस्स् के तहत् कार्यवाही कर अनावेदकगण को माननीय एस0डी0एम0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी प्र.आर. 478 डेमन सिंह चंद्राकर एवं आर. डीलेश मंडावी, हीरम चंद्रवंशी, सुनील नवरत्न, ईकेश्वर ध्रुव  सैनिक चंद्रभान साहू की सराहनीय भूमिका रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment