(राजनांदगांव-रायपुर) छेड़छाड़ का आरोपी पहुंचा जेल

  • 01-Oct-24 02:31 AM

राजनांदगांव-रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रार्थिया थाना हाजिर आकर आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम फरहद निवासी गुलशन देवांगन  प्रार्थिया को बहुत प्यार करता हूं कहकर बुरी नियत से हाथ बांह पकड़कर मुझसे इसी तरह मिल अपने पति को मत बताना कहकर गंदी-गंदी बात करने लगा, तब प्रार्थिया जाने लगा तब आरोपी द्वारा तुम किसी को कुछ नहीं बताओंगे कहकर परिवार वालों का कसम देने लगा और छोड़ा इन सब घटना के बारे में प्रार्थिया अपने परिवार को बताई तो प्रार्थिया के पति द्वारा गुलशन को फोन कर घर बुलाने पर वह फरसा लेकर घर आया और प्रार्थिया के परिवार वालों को फरसा लेकर जान से मारने के लिए दौड़ाने लगा जिसे प्रार्थिया व उसकी सास  बीच बचाव किये जो आरोपी गुलशन द्वारा थाना में रिपोर्ट लिखाओगे तो तुम्हारे पति एवं परिवार को जान से मार दूंगा कहकर धमकी देने लगा कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 444/2024 धारा 74,75,351(3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।  मामला गंभीर प्रकृति का होने से कायमी की सुचना जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया गया एवं पुलिस अधीक्षक  राजनांदगांव  मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशानिर्देश पर थाना प्रभारी लालबाग निरीक्षक नवरतन कश्यप के नेतृत्व में टीम गठित किया जाकर दौरान विवेचना के आरोपी गुलशन देवांगन पिता स्व0 सोहन देवांगन उम्र 22 वर्ष  निवासी ग्राम फरहद थाना लालबाग जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म श्वीकर करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त फरसा को जप्त कर प्रकरण में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट जोड़ा गया। आरोपी की गिरफ्तारी की सुचना परिजनो को दिया जाकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।  सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक गीतांजली सिन्हा, आर0 राकेश, कमलकिशोर की सराहनीय भूमिका रही।
डीके-
०००१५०




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment