(राजनांदगांव-रायपुर) नवा बिहान के तहत पूरे जिले भर में सायबर एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को किया जा रहा है जागरूक

  • 06-Oct-24 02:41 AM

राजनांदगांव-रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। केंद्र एवं राज्य शासन के मंशानुरूप राजनांदगांव पुलिस द्वारा नवा बिहान के तहत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर चलाया जा रहा है जन-जागरूकता अभियान। थाना लालबाग, छुरिया, सोमनी , गैंदाटोला,  घुमका एवं पुलिस चौकी चिखली व चिचोला, सुकुलदैहान पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के ग्रामिणों एवं डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर दर्शनार्थियों को किया गया जागरूक। सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में दी गई जानकारी। सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने एवं मजबूत पासवर्ड बनाने हेतु कहा गया। फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक की गई। यदि किसी प्रकार के ऑनलाईन फ्रॉड होने पर सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट कराने के संबंध में जागरूक किया गया। नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध जागरूक किया गया। नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों को सायबर अपराध एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक कर अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया।  द्वितीय दिवस सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध के तहत 340 ग्रामिणों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक किया गया साथ ही हाट-बजार व सर्वजनीक जगहों तथा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को कुल 510 पाम्पलेट वितरण/चस्पा कर जागरूक किया गया। दिनांक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक संपूर्ण राजनांदगांव जिले में शासन के मंशानुरूप एस.पी.राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में नवा बिहान के तहत सायबर जागरूकता एवं एक युद्ध नशे के विरूद्ध जन - जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज दिनांक 06.10.2024 को (01) थाना लालबाग पुलिस द्वारा पेंड्री मेडिकल कॉलेज परिसर एवं ग्राम जंगलपुर व रामपुर में सायबर अवेयरनेस पाम्पलेट चस्पा किया गया (02) थाना छुरिया पुलिस द्वारा ग्राम भोलापुर के कार्यक्रम आयोजित कर 90 ग्रामिणों को (03) सोमनी पुलिस द्वारा ग्राम टेडेसरा सप्ताहिक बजार में 60 ग्रामीणों को (04 ) थाना गैंदाटोला पुलिस द्वारा ग्राम मातेखेड़ा सप्ताहिक बजार में 40 ग्रामिणों को (05) थाना घुमका पुलिस द्वारा ग्राम हडुवा एवं मासूल कुल 100 ग्रामिणों को (06) पुलिस चौकी चिखली पुलिस द्वारा विजन कोचिंग सेंटर में 50 बच्चों को जागरूक कर पाम्पलेट वितरण किया गया। (07) पुलिस चौकी चिचोला पुलिस द्वारा ग्राम उरईडबरी बाजार चौक के दुर्गा पंडालों में 60 ग्रामिणों को (08) पुलिस चौकी सुकुलदैहान द्वारा मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ जाने वाले 400 पैदल दर्शनार्थियों को सायबर अवेयरनेस एवं नश मुक्ति पाम्पलेट वितरण कर बढ़ते साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में सोशल मीडिया में अनजान लोगो को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में सायबर बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुडऩे, सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने मजबूत पासवर्ड बनाने, बेवजह झूठे खबरों, लोगों को गुमराह करने से संबंधित फारवर्डेड मैसेज या पोस्ट को बिना सत्यता के सोशल मीडिया में न शेयर करने, व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत जानकारी देकर नारकोटिक्स/ड्रग्स/ अवैध नशा से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में उपस्थित सभी स्कूली छात्र/छात्राओं को विस्तृत रूप से समझाते हुये कहा की नशा न केवल व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक नुकसान करता है बल्कि उसके परिवार को भी पतन की ओर धकेल देता है। समाज में अपराध की मुख्य वजह नशा ही माना गया है इसी लिये नशे से दूर रहने हेतु समझाईस दी गई और आस पास के लोगों को भी जागरूक करने हेतु कहा गया। इस प्रकार सायबर जन जागरूकता पखवाड़ा अभियान के द्वितीय दिवस आज दिनांक 06.10.2024 को ''नवा बिहानÓÓ के तहत जिले में सायबर जागरूकता एवं नशे के विरूद्ध 340 ग्रामिणों को राजनांदगांव पुलिस द्वारा जागरूक किया गया साथ ही हाट-बजार व सर्वजनकि जगहों तथा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर जाने वाले दर्शनार्थियों को कुल 510 पाम्पलेट वितरण/चस्पा किया गया।
डीके-
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment