(राजनांदगांव-रायपुर) पुलिस ने लोगों को किया सायबर अपराध के प्रति जागरूक

  • 13-Apr-25 07:23 AM

राजनांदगांव-रायपुर, 13 अप्रैल (आरएनएस)।  राजनांदगांव साइबर सेल पुलिस द्वारा नई दुनिया प्रेस के जगराता कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित लोगों को साइबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया। सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में दी गई जानकारी। सायबर स्टाकिंग, फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करने हेतु कहा गया।  सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने एवं मजबूत पासवर्ड बनाने हेतु कहा गया। फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक की गई। व्हाट्सएप में अनजान नंबर से आए फोटो को क्लिक न करें। यदि किसी प्रकार के ऑनलाईन फ्रॉड होने पर सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट कराने के संबंध में जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में राजनांदगांव साइबर सेल पुलिस द्वारा दिनांक 13.04.2025 को ममता नगर गली नंबर 05 एकता चौक के पास नई दुनिया प्रेस, मिथिलेश देवांगन के तत्वाधान में हनुमान जयंती के अवसर पर जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सायबर सेल से सउनि. सुमन कर्ष आरक्षक हेमंत साहू द्वारा साइबर अपराध एवं उससे बचाव एवं रिपोर्टिंग के संबंध में उपस्थित लोगों को साइबर क्राईम के बारे में बताया गया कि सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करें। सोशल मीडिया में अनजान लोगो को रियल लाईफ में सत्यापन किये बिना उनका फ्रेंडशीप रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करने, सोशल मीडिया में फेक प्रोफाईल के संबंध में तत्काल रिपोर्ट करें, सोशल मीडिया में पोस्ट थर्ड पार्टी एप्स, लिंक अंजान से न जुडऩे, सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने मजबूत पासवर्ड बनाने, लोगों को गुमराह करने से संबंधित फारवर्डेड मैसेज या पोस्ट को बिना सत्यता के सोशल मीडिया में न शेयर करने, व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करने हेतु, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने, व्हाट्सएप में आए अज्ञात नंबर से फोटो को क्लिक न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर सायबर सेल से सउनि. सुमन कर्ष आरक्षक हेमंत साहू एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा, पूर्व महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, वरिष्ठ पत्रकार बंधु व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment