(राजनांदगांव-रायपुर) यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने की कार्यवाही

  • 12-Mar-25 02:18 AM

राजनांदगांव-रायपुर, 12 मार्च (आरएनएस)। दिनांक 11.03.2025 को पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर यातायात पुलिस रक्षित निरीक्षक अरविंद साहू, निरीक्षक अजय कुमार खेस एवं यातायात टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें-बिना हेलमेट 92 दुपहिया वाहन चालकों पर कार्यवाही कर, सदैव हेलमेट पहनने समझाईश देकर निशुल्क हेलमेट वितरण किया गया। शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 06 वाहन चालकों 1.मोहित कुमार निवासी शिकारीटोला थाना सोमनी , 2. नितेश कुमार निवासी खैरझिटी थाना घुमका , 3. राजेश निवासी गौरीनगर राज. 4 . सुमीत कोर्राम निवासी ठेलकाडीह जिला केसीजी , 5. मुकेश जांगड़े निवासी कांकेतरा, 6. नरेन्द्र साहू निवासी मोहबा पुलिस चौकी चिखली पर मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्यवाही किया गया जिसें माननीय न्यायालय पेश की जाती है। तेज गति से वाहन चलाने वाले 08 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया। मॉडिफाई सायलेंसर लगाकर ध्वनि प्रदूषण का उल्लंघन करते पाये जाने पर बुलेट चालक मनोहर निवासी जनता कॉलोनी राजनांदगांव एवं निखिल साहू निवासी सुरगी पर कार्यवाही कर प्रत्येक वाहन चालक से 5-5 हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। अन्य यातायात उल्लंघन पर 14 वाहनों पर कार्यवाही किया गया। इसी प्रकार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 122 वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया, जिसमें 116 वाहन चालकों से 82100/- रूपये (बयासी हजार एक सौ रूपये) जुर्माना वसूला गया एवं 06 प्रकरण माननीय न्यायालय पेश की जाती है। यातायात पुलिस की आम जनता से अपील है कि यातायात नियमो का पालन करें। ओव्हर स्पीड एवं शराब सेवन कर वाहन न चलाएं। दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगायें एवं चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगायें। नियंत्रित गति में वाहन चलाये एवं सुरक्षित रहें।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment