
(राजनादगांव) अवैध रुप से शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले 04 आरोपियो पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
- 01-Oct-25 12:55 PM
- 0
- 0
राजनादगांव, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन (भापुसे) के पर्यवेक्षण में जिले मे अवैध गांजा, शराब बिक्री व असामाजिक तत्व, गुुण्डा बदमाश, और सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है अभियान कार्यवाही मे आज दिनांक 01.10.2025 को मुखबीरो से सूूचना प्राप्त कर चौकी प्रभारी चिखली के नेतृत्व में चौकी चिखली स्टाफ द्वारा अलग अलग टीम बनाकर अलग -अलग जगहो पर रेड कार्यवाही किया गया अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाला एवं परिवहन करने वाले आरोपी को पकड़ा गया 01. घटना स्थल चिखली शासकीय प्रेस के पीछे रोड पर आरोपी ईश्वर रजक पिता नेहरू रजक उम्र 27 साल साकिन पुराना ढाबा थाना लालबाग के कब्जे से 21 पौवा बाम्बे गोवा व्हीस्की शराब कीमती कीमती 2520 रूपये, 02. घटना स्थल चिखली खैरागढ़ रोड टोपु की टपरी कैफे के सामने आरोपी देवेन्द्र रात्रे पिता रविदास रात्रे उम्र 29 साल साकिन सलटिकरी ओपी मुडिय़ा मोहारा थाना डोंगरगढ़ हाल तुलसीपुर राजनांदगांव के कब्जे से 15 पौवा बाम्बे गोवा व्हीस्की शराब कीमती 1800 रूपये, 03. चिखली दीनदयाल कालोनी बिजली ऑफिस के पास आरोपी प्रदीप शेण्डे पिता रामविलास शेण्डे उम्र 42 साल साकिन नयाढाबा थाना लालबाग राजनांदगांव के कब्जे से 15 पौवा बाम्बे गोवा व्हीस्की शराब कीमती 1800 रूपये व मो.सा. सीजी 07 बीसी 0402 कीमती 20000 रूपये, 04. ग्राम गठुला मे आरोपी मुकेश कुमार साहू पिता स्व. मोहन साहू उम्र 33 साल साकिन स्टेशनपारा ओपी चिखली के कब्जे से 23 पौवा शोले देशी मदिरा कीमती 1840 रूपये को जप्त कर सभी आरोपियों के विरुद्ध पृथक-पृथक धारा 34(1) आब0एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही किया गया। इसी प्रकार चौकी चिखली मे प्राप्त शिकायत आवेदन पत्रों एवं वाद विवाद की सूचना के आधार पर अशांति फैलाने वाले बदमाश नागेष खण्डारे पिता दिनेष खण्डारे उम्र 20 साल साकिन वार्ड नं. 08 रामनगर मोतीपुर ओपी चिखली तथा चौकी चिखली में अपराध मे जमानत मुचलका पर छुटने के बाद पुलिस का मुखबीरी करने का आरोपी लगाकर गवाहो से वाद विवाद कर अशांति फैलाने वाले आरोपी प्रदीप शेण्डे पिता रामविलास शेण्डे उम्र 42 साल साकिन नयाढाबा थाना लालबाग राजनांदगांव के विरुध्द पृथक-पृथक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। टीप:- अवैध शराब, गांजा बिक्री/परिवहन करने वालो तथा सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीने एवं पीलाने वालो और गुण्डा बदमाषो के विरूद्ध अभियान कार्यवाही लगातार जारी रहेगी । उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई, प्र.आर. अरूण कुमार नेताम, सुरेन्द्र रामटेके, म.प्र.आर. वंदना पटले, आर0 मनोज जैन, मिर्जा असलम, सुनील बैरागी, आदित्य सोलंकी, जयराम निषाद, नागेश्वर साहू, गोपाल पैकरा, तामेश्वर भुआर्य एवं चौकी चिखली स्टाफ का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।
०

)
Related Articles
Comments
- No Comments...