(राजनादगांव) अवैध शराब बिक्री करने हेतु महाराष्ट्र राज्य निर्मित शराब मंगाने वाले फरार आरोपी गिरफ्तार
- 03-Oct-25 01:54 AM
- 0
- 0
राजनादगांव, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक महोदय मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व एसडीओपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशीष कुंजाम के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा अपने थाना क्षेत्र में अपने टीम के साथ थाना क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध गतिविधियों, शराब कोचियों, अवैध शराब बिक्री/तस्करी, सटोरियों, संदिग्ध व्यक्तियों, पॉकेटमार, चाकुबाज एवं अन्य अड्डाबाजी, असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। 19 अगस्त को जरिये मुखबीर सूचना मिली थी की एक व्यक्ति अवैध रूप से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब को 02 काले रंग के बैग में भरकर साल्हेकसा से टेऊन में बैठकर डोंगरगढ़ ला रहे हैं कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये पुराना रेलवे फाटक के आगे मेला ग्राउण्ड के सामने घेराबंदी कर आरोपी राहुल नंदेश्वर पिता स्व0 अगनु नंदेश्वर उम्र- 22 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड न0- 02 डोंगरगढ़ को पकड़कर आरोपी से दो बैग में रखे प्लास्टिक पौवा 90 एमएल वाला कुल- 230 नग पौवा मात्रा- 20.700 बल्क लीटर किमती- 9200/-रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा- 413/2025 धारा- 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को दिनांक- 19.08.2025 को गिर0 कर मान0 न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड में जेल भेजा गया है। प्रकरण के विवेचना दौरान आरोपी राहुल नंदेश्वर से पुछताछ करने पर पता चला था कि महाराष्ट्र से शराब को रॉकी जामूलकर पिता स्व0 बाला राम जामूलकर उम्र- 31 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड न0- 02 डोंगरगढ़ के लिये लेकर आता था जिसके बदले 200-300 रूपये देता था। जिस पर आरोपी रॉकी जामूलकर का घटना दिनांक के बाद से लगातार पता-तलाश किया जा रहा था आरोपी अपने घर से फरार था। आज दिनांक- 03.10.2025 को आरोपी के घर आने की मुखबीर सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल आरोपी के घर के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। आरोपी रॉकी जामूलकर द्वारा घटना के समय गिर0 आरोपी राहुल नंदेश्वर को महाराष्ट्र से शराब अवैध बिक्री करने हेतु मगंाना स्वीकार किये हैं। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को आज दिनांक को गिर0 कर माननीय न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना डोंगरगढ़ से प्र0आर0- राणा प्रसन्न गजभिये, आरक्षक- योगेश साहू, युगेन्द्र देखमुख, लीलाधर मण्डलोई, किशन चन्द्रा, संजय देवांगन, दिपेश मुदनकर म0आर0- रोजलीन सामीयल, सुषमा मराठे का विशेष योगदान है। गिरफ्तार आरोपी का नाम:- रॉकी जामूलकर पिता स्व0 बाला राम जामूलकर उम्र- 31 साल निवासी दंतेश्वरी पारा वार्ड न0- 02, डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव छ0ग0
०
Related Articles
Comments
- No Comments...