(रामगढ)चितरपुर उतरी पंचायत में बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने के लिया गया सामूहिक धपथ
- 30-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-बाल विवाह मुक्त समाज बनाना हमसब की नैतिक जिम्मेवारी:मंजू देवीरामगढ़ 30 दिसंबर (आरएनएस)। अग्रगति संस्था द्वारा चितरपुर उतरी पंचायत में मुखिया मंजू देवी की अध्यक्षता में बाल-विवाह मुक्त समाज बनाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।इस दौरान दर्जनों महिलाएं व पुरुषों की मौजूदगी में समाज में बढ़ते बाल मजदूरी,बाल तस्करी,बाल विवाह पर विशेष चर्चा करते हुए चिंता जताया गया।कहा गया की इस समस्या को मिटाने के लिए अग्रगति संस्था लगातार प्रयाश कर रहा है।कार्यक्रम में मुखिया मंजू देवी नें कहा की इन समस्यायों से समाज को मिलकर लडऩा है जिससे की राष्ट्र के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों को सही दिशा मिल सके।वहीं अग्रगति संस्था के कार्यकर्ता अनिता देवी नें कहा की बच्चों के लिए अभिशाप रूप में समाज में मौजूद इन समस्याओं को जड़ से खत्म करने में अग्रगति संस्था चरणबद्ध तरीके से जिले के विभिन्न पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक करने में समर्पण के साथ जुटी हैं।कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों नें पंचायत को बाल विवाह मुक्त रूद्धठ्ठह्वठ्ठ के लिए सामूहिक संकल्प लिया।मौके पर उप मुखिया राजेन्द्र वर्मा,जल सहिया नीलू देवी,गौतम कुमार शर्मा हरिनाथ महतो सहित कई मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...