(रामगढ)रामगढ़,गोला,दुलमी,चितरपुर मांडू एवं पतरातू अंचल कार्यालय में होगा शिविर का आयोजन

  • 07-Feb-25 12:00 AM

-संबंधित अंचल अधिकारियों एवं वरीय पदाधिकारियों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश-आवेदकों को शिविर में ही करेक्शन स्लिप निर्गत करने का निर्देशरामगढ़ 7 फरवरी (आरएनएस)। उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशानुसार 8 फरवरी को जिले के सभी 6 अंचलों में दाखिल खारिज संबंधित राजस्व शिविर का आयोजन किया जाना है।इसी क्रम में अपर समाहर्ता रामगढ़ गीतांजलि कुमारी ने रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू एवं रामगढ़ अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने उपायुक्त द्वारा बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के 10 डिसमिल तक के मामलों का निष्पादन अभियान मोड में करने को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में हो रहे हैं कार्यों का जायजा लिया। अपर समाहर्ता के द्वारा शनिवार को आयोजित होने वाले शिविर के सफल आयोजन को लेकर कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों को दिए गए।-आवेदकों को शुद्धि-पत्र निर्गत करने का निर्देश08.02.2025 (शनिवार) को रामगढ़, दुलमी, चितरपुर, गोला, मांडू एवं पतरातू अंचल कार्यालय में शिविर का आयोजन होगा। इस सभी अंचलों में बिना आपत्ति 30 दिन और आपत्ति के साथ 90 दिन के 10 डिसमिल तक के मामलों का निष्पादन किया जायेगा। इन सभी मामलों का अंचल निरीक्षक और कर्मचारी स्तर से भौतिक सत्यापन पूरा किया जा चुका है। उपायुक्त ने सभी 06 अंचल अधिकारियों को पूर्व में उपलब्ध करायी गयी सूची अनुसार म्यूटेशन के मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सूची में उपलब्ध कराये गये मामलों में से कोई मामला सीआई या कर्मचारी के लॉगिन में पाया गया तो उनपर नियमसंगत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने निष्पादित मामलों के आवेदकों को सूचित करते हुए शिविर में शुद्धि-पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है।-वरीय पदाधिकारियों को मामलों के निष्पादन के अनुश्रवण का निर्देशशनिवार को आयोजित किए जानेवाले दाखिल-खारिज शिविर में मामलों के निष्पादन के अनुश्रवण के लिए अंचलवार वरीय पदाधिकारियों को नामित किया गया है। उपायुक्त द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों को ससमय शिविर स्थल में उपस्थित होकर लंबित दाखिल-खारिज मामलों के निष्पादन का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment