(रामगढ़): रामगढ़ में 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का हुआ उदघाटन
- 08-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 8 दिसंबर (आरएनएस)। 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान का उद्धाटन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया। 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान जो 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चलेगा। 100 दिवसीय निश्चय शिविर का उद्देश्य रामगढ़ जिले के सभी ग्राम पंचायत को टी बी मुक्त बनाने के लिए टी बी स्क्रीनिंग कर लोगो को चिन्हित कर नि:शुल्क जांच करवाना है।इस 100 दिवसीय निश्चय शिविर कार्यक्रम के तहत सभी ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्राम में संवेदनशील संदिग्ध मरीजों कि पहचान जैसे पिछले पांच वर्ष के टी बी मरीजों, पिछले तीन वर्षों के टी बी मरीजों के सम्पर्क वाले लोग, कुपोषित, वृद्ध (60 वर्ष के उपर वाले) लोग,सूगर (मधुमेह) के मरीज,एच आई वी के मरीज, धूमपान करने वाले लोग ,कैंसर के मरीज, डायलिसिस के मरीज तथा टी बी लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना। यह पहचान कार्य सहिया दीदी के द्वारा घर-घर जाकर लिस्ट बनाया जाना है। लिस्ट के अनुसार संदिग्ध सभी मरीजो का एक्स-रे और बलगम की जांच नि:शुल्क कराया जायेगा।उपरोक्त कार्य का सहिया साथी एवं सी एच ओ द्वारा सुपरविजन किया जायेगा।इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष,सांसद प्रतिनिधि,रामगढ़ मांडू बड़कागांव के विधायक प्रतिनिधि,डा स्वराज, आशिश आईन्द,विशाल सिंह,अजय नारायण दुबे,अर्पिता पीरामल स्वास्थ्य सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...