(रामगढ़)अंतरराष्ट्रीय साइक्लिस्ट संतोष मिश्रा ने छात्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
- 09-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 9 फरवरी (आरएनएस)। कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में इंटरनेशनल साइक्लिस्ट संतोष मिश्रा ने विद्यालय के सभागार में छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया।उन्होंने अपने संबोधन में सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया और बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रहने के नियमों के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना हम सभी का कर्तव्य है और यह हमारे जीवन को सुरक्षित बनाता है।उन्होंने बताया की वर्ष 2001 के 15 अगस्त से वे दुर्घटना मुक्त भारत बनाने के लिए इस अभियान को चला रहे हैं। 24 वर्षों में वे अब तक 7 लाख किलोमीटर साइकिल चला चुके हैं जिसमे वे विभिन्न देशों का भी भ्रमण कर चुके हैं।और इसके माध्यम से गांव व शहर में दुर्घटना मुक्त भारत बनाने हेतु ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा अभियान से जोड़ रहे हैं।इस जाग रूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी मिथिलेश कुमार खन्ना बच्चूलाल तिवारी,राकेश कुमार सहाय,अमरदीप नाथ शाहदेव,सेखर कुमार,डॉ गायत्री पाठक, शशि कान्त आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...