(रामगढ़)अंतराज्यीय एटीएम चोर गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 04-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 4 अक्टूबर (आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया की 23 अगस्त को रामगढ़ गोला रोड वी मार्ट के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को काटकर वहां से 1 लाख 30 हजार रूपये की चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था।कांड की गंभीरता को देखते हुए त्वरिक अनुसंधान और उदभेदन एवं इसमें शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चोरी गए रूपये को बरामद करने के लिए पुलिस अधीक्षक नेपुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया औरचोरी गए रूपये और घटना में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने बताया की अभियुक्तों ने दूसरे राज्यों के कई थानों में कांडों में अपनी संलिप्तता बताया है।उन्होंने बताया की रामगढ़ में एटीएम से चोरी की गई रूपए में से 1 लाख 20 हजार रूपए अभियुक्तों के पास से बरामद हुए हैं।एक टीम ने आसिफ उर्फ गंजा, पिता-हारूण उर्फ कालु-रूपाहेडी, थाना-रोजका मिव,जिला-नूंह,हरियाणा को गिरफ्तार किया।दूसरी में अविनाश गिरी उर्फ विक्की, पिता-स्व उपेन्द्र नाथ गिरी, नगडीहा,थाना बनियापुर,जिला सारण, बिहार,सुनील गिरी,पिता भगवान गिरी, हरपुर छतवा,थाना बनियापुर, जिला-सारण बिहार और गुड्डू सिंह, पिता स्व नागेन्द्र सिंह,नगडीहा,थाना बनियापुर, जिला-सारण,बिहार को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरी ने घटना में शामिल असलम मियां उर्फ बुढ़वा पिता-लाल मोहम्मद, लिवगंज, पुरानी चट्टी,थाना-शेरघाटी, जिला-गया,बिहार को गिरफ्तार किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...