(रामगढ़)अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 25वें प्रदेश अधिवेशन का पोस्टर विमोचन किया
- 27-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 27 दिसंबर (आरएनएस)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रामगढ़ इकाई ने झारखंड प्रांत के 25वें प्रदेश अधिवेशन का पोस्टर विमोचन आभा भवन रामगढ़ में किया गया।जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री गौतम महतो,विभाग संगठन मंत्री विक्रम राठौड़,जिला प्रमुख डॉ आशीष कुमार उपस्थित रहे। गौतम महतो ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का 25वां प्रांत अधिवेशन धनबाद में 03 जनवरी से 5 जनवरी 2025 को होने जा रहा है।जिसमें लघु झारखण्ड का दर्शन होगा।ये बहुत बड़ा अधिवेशन होने जा रहा है जो की पूरे प्रदेश से 1000 की संख्या में प्रतिनिधि शामिल होंगे, रामगढ़ जिला से 50 प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अधिवेशन में मुख्य रूप से एक वर्ष में किये गये कार्यों समीक्षा एवं आगामी एक वर्ष का योजना भी बनाया जायेगा। नए प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश मंत्री का घोषणा भी किया जाएगा और नए प्रांत कार्य कारणी का घोषणा भी किया जाएगा।आगामी कार्यक्रम की घोषणा सहित अन्य विषयों में ये अधिवेशन संपन्न होगा। जिसको लेकर पोस्टर विमोचन किया गया। रामगढ़ से सभी प्रतिनिधि 2 जनवरी को शाम में कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और 03 से 05 तक ये अधिवेशन चलेगा।पोस्टर विमोचन में मुख्य रूप से विभाग सह संयोजक अंशु पांडे,जिला प्रमुख डॉ आशीष कुमार,जिला संयोजक शुभम गिरी,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुदीप कुमार, नगर मंत्री नितेश मोदी, नगर सह मंत्री राहुल रजक, राजकुमार आदि कार्यकत्र्ता मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...