(रामगढ़)अवैध खनन,भंडारण और परिवहन को लेकर चलाया गया छापामारी अभियान

  • 20-Dec-23 12:00 AM

-अवैध तरीके से बिना चलान के बालू खनन,परिवहन करते पॉंच ट्रैक्टर को किया गया जप्तरामगढ़ 20 दिसंबर (आरएनएस)। जिले में अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न भागों में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में अवैध बालू खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में खान निरीक्षक राहूल कुमार एवं पुलिस बल के द्वारा पतरातू थाना अंतर्गत छापेमारी अभियान चलाया गया।छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बालू का परिवहन करते पांच ट्रैक्टरों को जप्त किया गया एवं वाहन मालिक,चालक एवं सभी संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी।जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि जिले में अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में खान निरीक्षक के द्वारा पतरातू थाना अंतर्गत छापेमारी की गयी। बिना चलान के बालू ले जाते पांच टैक्टर को जप्त किया गया है एवं वाहन मालिक,चालक एवं सलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी है।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत किया जा रहा है एवं सभी पर कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment