(रामगढ़)अवैध बालू और स्टोन चिप्स किया गया जप्त
- 09-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़,09 दिसंबर (आरएनएस)। अवैध माइनिंग पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देश पर खनन विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार एवं पुलिस बल द्वारा रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मौजा कैथा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के पश्चिम में लगभग 50 मीटर की दूरी पर परती जमीन पर अवैध रूप से भंडारीत लगभग 1500 घन फिट बालू एवं 300 घन फिट स्टोन चिप्स जप्त किया गया। जप्त किए गए बालू एवं स्टोन चिप्स को रामगढ़ थाना को सुपुर्द कर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...