(रामगढ़)अवैध मुहानों को बंद करने को लेकर उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से सुगिया एवं गोबरदाहा में किया स्थल निरीक्षण

  • 23-Mar-25 12:00 AM

रामगढ़ 23 मार्च (आरएनएस)। अवैध खनन पर रोक को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार द्वारा जिले के सुगिया एवं गोबरदाहा क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है।इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा अवैध मुहानों का निरीक्षण कर रणनीति बनाकर अवैध मुहानों को ध्वस्त करते हुए अवैध खनन को रोकने का निर्देश दिया गया।मौके पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए जिले के अलग-अलग स्थलों पर सर्च अभियान चलाकर अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें वन विभाग द्वारा बंद कराने का निर्देश दिया गया।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी,गोपनीय शाखा प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला बल के जवान सहित अन्य उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment