(रामगढ़)उपकारा रामगढ़ में विधिक जागरूकता-सह- स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

  • 15-Dec-24 12:00 AM

रामगढ़ 15 दिसंबर (आरएनएस)। माननीय कार्यकारी अध्यक्ष,झालसा,जस्टिस,एस एन प्रसाद के निर्देशानुसार एवं आलोक कुमार दुबे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार,रामगढ़ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वावधान में उपकारा रामगढ़ में जेल अदालत के मौके पर विधिक जागरूकता-सह- स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। उपरोक्त स्वास्थ्य जाँच शिविर में कुल 249 बंदियों का जाँच किया गया, जिसमें 14 महिला एवं 235 पुरूष बंदी शामिल थे।इस आयोजन पर उपकारा रामगढ़ में संसीमित सैकड़ों बंदियों को विधिक जानकारी एलएडीसी( लीगल एड डिफेंस काउंसिल) योजना से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गयी।साथ ही उपकारा रामगढ़ में संसीमित बंदियों का चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा स्वास्थ्य जाँच कर महत्वपूर्ण चिकित्सा परामर्श भी दिया गया जिससे बंदी लाभांवित हुए।इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ अनील कुमार,प्रभारी काराधीक्षक अरूण कुमार खलखो,प्रभारी कारापाल शंकर कुमार,एलएडीसी चीफ सुजीत सिंह,डिप्टी चीफ राम जी,असिस्टेंट अभिनव कुमार व मोहन महतो,चिकित्सा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं उनकी टीम उपकारा रामगढ़ में उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment