(रामगढ़)उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी नें उपकारा रामगढ़ का किया औचक निरीक्षण

  • 06-Dec-23 12:00 AM

रामगढ़ 6 दिसंबर (आरएनएस)। उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रामगढ़ पीयूष पांडे के संयुक्त निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी शीलवंत कुमार भट्ट, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ किशोर कुमार रजक ने अन्य अधिकारियों के साथ छत्तरमांडू स्थित उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर सर्वप्रथम अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रभारी जेलर से प्रविष्ट बंदियों की पंजी,दंड पुस्तिका,मुलाकात पुस्तिका सहित अन्य अभिलेखों की जाँच की साथ ही प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों द्वारा उप कारा परिसर सहित सभी बैरकों में बारी-बारी से बंदियों की सामग्रियों की जांच की गई। साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी देखा गया।निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर, अंचल अधिकारी रामगढ़,अंचल अधिकारी चितरपुर,अंचल अधिकारी मांडू,अंचल अधिकारी गोला सहित पुलिस बल के जवान उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment