(रामगढ़)उपायुक्त द्वारा किया गया हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 23 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार के द्वारा समाहरणालय स्थित ब्लॉक ए में मतदाता जागरूकता को बनाए गए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा मतदाताओं को आगामी विधानसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत किया।इसकी पहल सर्वप्रथम उपायुक्त ने समाहरणालय में लगाए गए हस्ताक्षर पट पर हस्ताक्षर कर जिले में आने जाने वाले मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया।वहीं जिलें के सभी मतदाताओं से अपील किया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 ्रष्ट -22 बड़कागांव, 13 नवंबर 2024 एवं ्रष्ट - 23 रामगढ़, 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों आयोजनों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु जागरूक की जा रही है आप सभी मतदाताओं से भी अपील होगा कि अपने अपने घरों आसपास के लोगों को मतदान करने हेतु जरूर प्रेरित करें।हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से निर्वाची पदाधिकारी, रामगढ़ सह अनुमंडल पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव, भूमि उपसमाहर्ता रामगढ़, वरीय पदाधिकारी सह उपसमाहर्ता रामगढ़, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...