(रामगढ़)उप महा निदेशक डाक निदेशालय पहुंचे छिन्नमस्तिका मंदिर,मत्था टेक लिया आशीर्वाद
- 10-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
-डाक विभाग के योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य : सचिन किशोररामगढ़ 10 जनवरी (आरएनएस)। नई दिल्ली स्थित डाक निदेशालय के डाक उप महा निदेशक सचिन किशोर शुक्रवार को रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मन्दिर पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने मां भगवती की विधिवत पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व रजरप्पा पहुंचने पर उनका स्वागत हज़ारीबाग डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के द्वारा छिन्नमस्तिका मां का चित्र भेंट कर स्वागत किया। मौके पर डाक उप महा निदेशक सचिन किशोर ने कहा कि जनहित में डाक विभाग कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य हैं। सभी लोग डाक विभाग के योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित हो सकते हैं। मौके पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल, इंस्पेक्टर आशीष पांडेय, डाक अधिदर्शक सर्वेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, संजय महतो, सुबोध चौधरी, कृपेश कुमार, वृजनंदन यादव, मानसी भट्टाचार्जी, अजित मुर्मू आदि थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...