(रामगढ़)काम पर लौटे ऊर्जा मित्र,बिजली विभाग की बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
- 14-Jan-24 12:00 AM
- 0
- 0
रामगढ़ 14 जनवरी (आरएनएस)। गोला,हुप्पू स्थित झारखंड बिजली निगम कार्यालय में ऊर्जा मित्र,मानव दिवस कर्मियों की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता सहायक विद्युत अभियंता अभय मोहन सहाय ने की।इधर हड़ताल में चल रहे सभी ऊर्जा मित्र सहायक अभियंता के अपील पर हड़ताल समाप्त कर काम पर लौटने का निर्णय लिया।साथ ही सहायक अभियंता ने सभी मानव दिवस कर्मियों को हर दिन 15 से 25 बकाया बिल उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटने का निर्देश दिया। सभी उपभोक्ताओं को आवश्यकता के अनुसार भार बढ़ाने की अपील की गई।वहीं जिन उपभोक्ताओं के यहाँ मीटर नहीं लगा हो तो वे जल्द मीटर लगाने सभी बिजली उपभोक्ता अपना मीटर घर के बाहर लगाये जिससे कि समय पर रीडिंग हो सके ओर कानूनी कार्रवाई से बच सके।जो व्यक्ति हुकिंग से बिजली जलाते हैं वे तुरंत नया कनेक्शन लेने की अपील की गई।साथ ही जो ऊर्जा मित्र ओर मानव दिवस कर्मी अच्छा काम करेंगे उन्हें सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर महावीर महतो,इस्लाम अंसारी, महेन्द्र महतो, हरिनाथ कुमार, सुधीर टोपनो, नरेश महतो, दिनेश महतो, दिलेश्वर बेदिया, कमलेश कुमार, मनोज महतो आदि मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...